बाइक में टक्कर मारने पर लोडर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। बाइक सवार युवकों को टक्कर मारकर घायल कर देने के मामले में पुलिस ने लोडर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा निवासी रविशंकर पुत्र जगदीश ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गत रोज वह अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर अपने काम से जा रहा था तभी गांव के बाहर मेन रोड पर तेज रफ्तार लोडर चालक ने लापरवाही बरतते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह व उसका भाई घायल हो गए। लोडर चालक मौके से भाग गया। उक्त मामले को लेकर पुलिस ने अज्ञात लोडर चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें