अंकित योगी बने योगासन खेल के स्टेट रेफरी, किया जनपद का नाम रोशन


वीरेंद्र सिंह सेंगर 

औरैया। मिर्जापुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय योगासन जज प्रशिक्षण में जनपद योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन औरैया के प्रतिभागी अंकित योगी ने इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर स्टेट रेफरी की परीक्षा को पास करके योगासन

रेफरी बनने का अवसर प्राप्त किया है। 


ज्ञात हो कि इन्होंने औरैया जनपद को गौरवान्वित करने का कार्य किया है अंकित योगी पिछले आठ सालो से योग से जुडे है।और योग के क्षेत्र में निरंतरता से कार्य कर रहे है।एवं योग की साहयता से निशुल्क योग शिविर लगाकर लोगो को स्वास्थ्य बना रहें है।  जनपद योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन औरैया परिवार के अध्यक्ष श्री कृष्ण मोहन उपाध्याय  एवं महासचिव श्री मनीष मिश्रा जी के मार्गदर्शन में रह कर अंकित योगी बच्चों को निःशुल्क योगासन प्रशिक्षण देकर योगासन स्पोर्ट्स की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार कर रहे है। अंकित योगी का कहना है। कि आने वाले समय में योगासन स्पोर्ट्स को भी अन्य खेलो के तरह महत्व दिया जाएगा। क्योंकि योगासन राष्ट्र मंडल खेलो एवं खेलो इंडिया जैसे बड़े मंच पर देखा जा चुका है। इस लिए औरैया के बच्चें भी योगासन खेल को अपनाकर अन्य खेलो के तरह बच्चे योगासन में भविष्य तलाश सकते है। और अंकित योगी भी अब जिला स्तरीय एवं प्रदेश योगासन प्रतियोगिताओ में रेफरी की भूमिका में अपना दायित्व निभाएगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया