दंगा नियंत्रण को लेकर मारकंडेयश्वर तिराहे पर पुलिस ने किया मॉकड्रिल




* सर्किल की पुलिस फोर्स के अलावा एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, एलआईयू भी शामिल रहे डेमो में

* एसडीएम और सीओ कोंच के निर्देशन में हुई पूरी रिहर्सल
कोंच। त्योहार शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें और इनमें किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने पाए इसके मद्देनजर बुधवार की शाम पुलिस ने कोंच के मारकंडेयश्वर तिराहे पर दंगा नियंत्रण की रिहर्सल की। मॉकड्रिल की पूरी कार्रवाई एसडीएम अंगद सिंह यादव और सीओ कोंच रामसिंह के निर्देशन में संपन्न हुई। इस डेमो में सर्किल के अन्य थानों की पुलिस फोर्स, एलआईयू, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी शामिल रहे।
त्योहारों के मद्देनजर शासन प्रशासन अलर्ट मोड में हैं और किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार रिहर्सल कर रहा है। बुधवार शाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा के निर्देश पर मारकंडेयश्वर तिराहे पर दंगा नियंत्रण का मॉकड्रिल किया गया। इसमें पुलिस की दो टीमें बनाई गई थीं। एक टीम में दंगाई शामिल रहे जबकि दूसरी टीम में वह पूरा तामझाम जिसकी जरूरत दंगाइयों को काबू करने में पड़ती है। एसडीएम ने बताया कि दंगे की स्थिति में कैसे उपद्रवियों पर काबू पाना है इसका डेमो मारकंडेयश्वर तिराहे पर किया गया है। यह पुलिस की समय समय पर होने वाली रिहर्सल का ही हिस्सा है। सभी से आपसी सौहार्द बनाए रखने व अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की गई है। इस दौरान सीओ रामसिंह, कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक, अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, कैलिया एसएचओ रामप्रकाश, एसआई बलराम शर्मा, शिवशंकर, संजय सिंह पाल सहित भारी पुलिस व पीएसी बल के जवान मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया