नवोदय विद्यालय मे चयन होने पर दी बधाई


माँ नारायणी यूनिवर्सल एजुकेशन एकेडमी ईंटों- गोहन के छात्रों ने विद्याज्ञान व नवोदय विद्यालय परीक्षा मे पाई सफ़लता! 

सियाराम शिवहरे संजय गुप्ता नीलकमल भोला पाठक की रिपोर्ट
ईंटों (जालौन)- माधौगड तहसील के ग्राम ईंटों व ग्राम गोहन में स्थित मां नारायणी यूनिवर्सल एजुकेशन अकादमी के छात्रों ने विद्या ज्ञान व नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा मे सफ़लता प्राप्त की है! विध्यालय प्रबंधन ने चयनित छात्रों को व समस्त स्टाफ को बधाई दी है! माँ नारायणी एकेडमी ईंटों के छात्र शिवाशु ने विद्या ज्ञान व नितिन ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा मे सफ़लता प्राप्त की है! माँ नारायणी यूनिवर्सल एजूकेशन एकेडमी गोहन के छात्र गुंजनदास ने नवोदय विद्यालय में चयनित होकर सफ़लता प्राप्त की है! विध्यालय प्रबंधन ने इस सफ़लता के लिए समस्त स्टाफ को बधाई दी व छात्रो को शुभकामनाएं दी है! विदित हो कि माँ नारायणी एकेडमी के 20 छात्रों का अभी तक नवोदय विद्यालय में चयन हो चुका है! माँ नारायणी यूनिवर्सल एजुकेशन एकेडमी ईंटों गोहन के छात्र कासिम खान व गुनगुन शिवहरे ने प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मे भी सफ़लता का परचम लहराया था! इन सफ़लताओ पर एकेडमी डायरेक्टर संजय सर ने मैनेजर नीलकमल प्रधानाध्यापक पंकज तिवारी सौरभ कुशवाह व स्टाफ़ निरंजन मानसिह राहुल सजल आमिर शनि वैभव प्रिया ताञा मोहनी खुशबू रितु रिचा शिल्पी वर्षा रचना रामू राम सतीश मोहन अजय अनीस विजय अंकित बीपी अतुल बडगे सहित सभी अभिभावको सहयोगियो साथियो को बधाई दी व आभार व्यक्त किया है!


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया