फांसी पर लटक कर जान दे दी चौबीस वर्षीय युवक ने
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। ग्राम चंदुर्रा में चौबीस वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदुर्रा निवासी राहुल बरार पुत्र लालसिंह ने बुधवार/गुरुवार की देर रात घर की छत पर बने कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद परिजनों ने जब कमरे में जाकर देखा तो राहुल फांसी पर झूल रहा था। यह देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक व सुरही चौकी प्रभारी शिवशंकर ने शव को नीचे उतरवाया और पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं और उसकी पत्नी बीते करीब 15 दिन से मायके में है। मृतक शराब पीने का लती बताया जा रहा है। फिलहाल आत्महत्या किए जाने का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें