सना अध्यक्ष, कोमल बनीं कोंच फिल्म फेस्टिवल की गर्ल्स पावर विंग की महासचिव



कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने अपने फ्रंटल संगठन गर्ल्स पावर विंग की कार्यकारिणी घोषित की है जिसमें सना को अध्यक्ष और कोमल को संगठन का महासचिव बनाया गया है।
फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि कोंच फिल्म फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए गर्ल्स पावर विंग में नगर व क्षेत्र की सक्रिय बालिकाएं शामिल हैं जो फिल्म फेस्टिवल की गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करतीं है। उन्होंने बताया कि गर्ल्स पावर विंग का अध्यक्ष सना परवीन को बनाया गया है जबकि महासचिव की जिम्मेदारी कोमल कुशवाहा को दी गई है। इसके अलावा उपाध्यक्ष कीर्ति अग्रवाल, सचिव प्रिंसी राठौर व अलका राठौर, कार्यक्रम प्रभारी राफिया, शिक्षा प्रभारी मुस्कान शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी पत्रकार अनुप्रिया अग्रहरी (कानपुर) एवं एंकर पल्लवी त्रिवेदी (लखनऊ) को संयुक्त रूप से तथा क्रिएटव हेड साक्षी सेठ को बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्यों में जसमीन, चमन, रिया कुशवाहा, गौरी नायक, राधा,  तेजस्विनी शर्मा, फरीन व साहिबा को शामिल किया गया है। सरंक्षक मंडल में ब्यूटीशयन अंशू सोनी, समाजसेवी नीलू गिरवसिया, मधु गुप्ता, निशि सिंघल को स्थान दिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया