डीएम-एसपी के संयुक्त देखरेख में जनपद में ईद-उल अजुहा(बकरीद) का पर्व पर सकुशल नमाज अदा करने के साथ-साथ मनाया गया शांति एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से त्योहार


उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चांदनी सिंह एवं डा.ईरज राजा पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा संयुक्त रुप से ईद-उल-अजहा/बकरीद पर्व के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण कर जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज सकुशल सम्पन्न करायी गई । सकुशल नमाज सम्पन्न होने के उपरान्त मुस्लिम धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों को ईद-उल-अजहा/बकरीद त्यौहार की शुभकामनाएं दी गईं तथा त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गयी। पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया । सभी क्षेत्राधिकारी गण के नेतृत्व में प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंगा नियन्त्रण उपकरणो सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया