जालौन मंडी सचिव पर कई गंभीर आरोप लगाते हुये व्यापारी ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
०-राजस्व चोरी,अवैध दुकानो का रुपये लेकर निर्माण कर रास्ता अवरुद्ध तथा बिजली की चोरी कराकर अवैध तरीके से मटर प्लांट चलवाये जाने जैसे कई गंभीर आरोप
जालौन।मंडी सचिव द्वारा अवैध तरीके से मंडी में दुकानों का आवंटन कर धन उगाही तथा रास्तों को अवरुद्ध किए जाने के अलावा मंडी शुल्क की सरेआम चोरी कर राजस्व को क्षति पहुंचाए जाने जैसी तमाम आरोप लगाते हुए व्यापारी ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा। गल्ला मंडी व्यापारी पंकज दीक्षित बांके बिहारी ट्रेडर्स ने मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेजते हुए मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी जांच कराए जाने की मांग की। व्यापारी पंकज दीक्षित ने मंडी सचिव पर मंडी परिसर में बिना किसी विधिक प्रक्रिया अपनाए मंडी में रुपए लेकर अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण कराए जाने मंडी के अंदर कायम रास्तों में भी रुपए लेकर अतिक्रमण करा कर तथा कुछ रास्तों पर अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण कराकर रास्ता अवरुद्ध किए जाने की शिकायत की है।मंडी परिसर में अवैध तरीके से बिजली की चोरी कराकर मटर का प्लांट चलाया जा रहा है। गल्ला मंडी मे शुल्क की सरेआम चोरी करवा कर राजस्व को क्षति पहुंचाई जाने जैसी रही है तमाम शिकायतों की जांच कराए जाने की मांग को लेकर व्यापारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक शिकायती पत्र भेजा।व्यापारी ने कहा कि एक बार सितंबर माह में भी उन्होंने शिकायती पत्र भेजा था। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई तो वही मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार ने उपरोक्त सभी आरोपों को गलत बताया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें