जिला थोक केन्द्रीय सहकारी उपभोक्ता भण्डार लि. जालौन संचालक मंडल के बोर्ड की प्रथम बैठक



जिला थोक केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि व बिक्री केंद्र प्रारंभ करने का निर्णय 

नव निर्वाचित सभापति उप सभापति एवम् संचालक मंडल के सदस्यो का किया गया स्वागत

 उरई । जिला थोक केन्द्रीय सहकारी  उपभोक्ता भण्डार  लि जनपद जालौन के संचालक मंडल के बोर्ड की प्रथम  बैठक जिला  थोक  केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि० के सभापति  उपेन्द्र सिंह राजावत की अध्यक्षता में  राठ रोड उरई स्थित शंकर वैंकेटेश  के सभागार में आयोजित की गयी बैठक में सचिव नरेन्द्र सिंह द्वारा सहकारी उपभोक्ता भंडार  के नवनिर्वाचित सभापति उप सभापति सहित समस्त संचालको का स्वागत करते हुए कार्यो एंव  पिछले कार्यकाल की आय व्यय की जानकारी उपलब्ध करायी बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बैंक खाता संचालन के नवीनीकरण अतिशीघ्र कराया जाए एंव  विगत पांच वर्षो में संस्था की आय ब्यय का ब्यौरा आगामी बैठक में अवश्य प्रस्तुत किया जाए केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि जालौन के सभापति उपेन्द़ सिंह राजावत ने कहा कि जिला थोक केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि जालौन जनपद की अग्रणी सहकारी संस्था रही है उसको पुनः अब किसानों उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखकर कार्य करना है किसानों को सस्ती दरों में खाद, कृषि उपकरणों सहित फसल एंव खेती से जुड़े हुए अन्य साधन संसाधनों को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किया जायेगा केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि जालौन के‌ उप सभापति अजय कुमार  महतेले ने कहा कि उपभोक्ता भंडार जनपद मुख्यालय सहित तहसील ब्लाक मुख्यालय पर स्वयं सहायता समूहों के द्वारा निर्मित उत्पादों का विपणन एंव वितरण हेतु  बिक्री केंद्र प्रारंभ किए जाने का प्रस्ताव रखा बैठक में उपस्थित सभी संचालकों मंडल के सदस्यो  ने कहा है उपभोक्ता भंडार की की राठ रोड उरई  स्थित दुकान को नगर पालिका परिषद उरई से अवमुक्त कराकर रोजगार एंव आजीविका से सम्बन्धित स्थायी प्रकल्प संचालित करने पर आम सहमति ब्यक्त की बैठक में निर्णय लिया गया कि उपभोक्ता भंडार की बैठक प्रति माह आयोजित की जाएगी जिला थोक केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि की बोर्ड बैठक में  संचालक जितेन्द़ भारती, शत्रुधन सिंह यादव , प्रमोद कुमार ,राजा सिंह सेंगर, सुरजीत सिंह   वरुण द्विवेदी राज कुमार सिंह शैलेंद्र कुशवाहा  पूनम कुमारी, प्रतिभा पाण्डेय एंव नेहा उपाध्याय  क्रय विक्रय सहकारी समिति उरई के सभापति हरेन्द़ विक्रम सिंह  संचालक राज कुमार परमार कालपी सहकारी संघ के संचालक रविंद सिंह परमार सहकार भारती   के जिला सह संगठन प्रमुख राज कुमार गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बोर्ड बैठक के समापन पर सचिव नरेंद्र सिंह ने सभी का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया