शांतिपूर्वक ईद उल अजहा की नमाज़ अदा हुई



जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट

जालौन।देश में एकता ,भाईचारा,अमन व खुशहाली की दुआएं के लिये नगर मे सभी मस्जिदो मे नमाज हुई अदा।पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंध रही लोगो ने मस्जिद के पास जाकर ईद की मुबारक दी तो वही नगर पालिका द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था उत्तम देखी गयी।बकरीद का पर्व शांति और आपसी सौहार्द से मनाया गया नमाजियो ने नगर की विभिन्न मजिस्दो मे जाकर नमाज अदा कर देश की एकता,भाईचारा,अमन चैन बनाये रखने अल्लाह से नमाज अदा कर दुआये मांगी।ईदगाह की मजिस्द मे मौलाना सुल्तान अहमद ने बताया अल्लाह ताला ने मुसलमानों को हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की कुर्बानियो को याद करने के लिए ईद उल अजहा जैसा त्यौहार यानी अपने माल़ की कुरबानी को ख़ास किया। मौलाना उवैश के द्वारा नमाज़ अदा कराई गई और व मौलाना सुल्तान ने कुरबानी को लेकर लोगो को हिदायत देते हुए कहा कुर्बानी बंद जगहों पर ही करे हमारी कुरबानी से किसी दूसरे को तकलीफ़ न पहुंचे तथा कुरबानी करते वक्त फोटो और वीडियो हरगिज़ न बनाए न ही सोशल मीडिया पर ऐसी किसी भी प्रकार को पोस्ट करे साथ ही साफ़ सफ़ाई का भरपूर ख्याल रखे।  सभी लोगो ने एक दूसरे को गले लगाकर सारे गिले शिकवे दूर कर मुबाराबाद दी।शासन के आदेशानुसार प्रशासन ने शांतिव्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह जगह पर पुलिस बल तैनात कर नगर मेज्ञ गश्त करते रहे।नगर पालिका द्वारा साफ सफाई की भी उत्तम व्यवस्थाये की गयी।अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने भी मौके पर जाकर पुलिस व्यवस्था का जायजा लेकर सभी से मिलकर ईद की बधाई दी इस मौके पर एसडीएम सुरेश कुमार पाल, सीओ रविंद्र गौतम,कोतवाल समीर कुमार सिंह एस एस आई आन्नद कुमार सिंह,एस आई अमर सिंह,शैलेंद्र सिंह,चौकी प्रभारी,मोहित कुमार सफाई निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया