कटखने कुत्ते ने एक बच्चे की नाक काट तकरीबन एक दर्जन लोगो किया घायल
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन। कटखने कुत्ते ने नगर के एक दर्जन से अधिक लोगो को काटकर किया घायल सभी घायलो का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे किया जा रहा हे इलाज। लोगो की सूचना के बाद भी मौके पर नही पहुची वन विभाग की टीम मजबूरन लोगो ने कुत्ते को लाठी डंडो से उतारा मौत के घाट।सुबह टहलने गये एक बच्चे की नाक काटी तीन को किया गंभीर रुप से घायल गुरुवार को भी यह कुत्ता तकरीबन आठ लोगो को बना चुका था अपना शिकार।
नगर मे एक कुत्ते देखते ही देखते इतना खतरनाक हो गया कि उसने 12घटे मे एक दर्जन से अधिक लोगो को काट कर लहुलुहान कर दिया उक्त कुत्ता ब्लाक परिसर मे घूमा करता था। उसने पहले ब्लाक के कर्मचारी मकरंद के लडके की सुबह टहलने के दौरान नाक काट कर किया घायल,सचिव यादव आदि को काटकर घायल किया तत्पश्चात वह कालौनी मे पहुच कर वहा पर उसने अपना आंतक फैला दिया इसके बाद एल आई सी के पास सुबह टहलने लगे दुर्गा प्रसाद आदि लोगो को इसने काटकर किया घायल। आवास विकास कालौनी मे भी उसने लोगो को अपना शिकार बनाया।गुरुवार को शाम को भी इसने जमकर किया आतंक आठ लोगो को काट कर किया घायल। इसकी सूचना लोगो ने वन विभाग सहित नगर पालिका को दी लेकिन सूचना मिलने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नही पहुची तब मजबूरन लोगो ने उस खतरानक कुत्ते को लाठी डंडो स पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया सभी घायलो ने अस्पताल मे जाकर अपना इलाज कराया।उक्त कुत्ता ब्लाक मे सफाई कर्मी पद पर तैनात ताहिर नामक व्यक्ति का बताया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें