अज्ञात बाहन की टक्कर से पिता की उपचार के दौरान हुई मौत
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन।तेज रफ्तार से लापरवाही के चलते पीछे से बाइक में टक्कर मार देने से घायल हुए माता पिता मे पिता की इलाज के दौरान मौत हो जाने की शिकायत मृतक के पुत्र ने कोतवाली में की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खितौली निवासी मुकेश कुमार पुत्र रामप्रकाश ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके माता पिता 3 अप्रैल को किसी कार्य के लिए जालौन आ रहे थे तभी जगनेवा के पास बने पुल पर आए तो पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात बाहन ने लापरवाही के चलते पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर घायल अवस्था में दोनो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी पिता रामप्रकाश की मौत हो गई।तथा माता जी अभी भी गंभीर घायल हे उनका इलाज किया जा रहा हे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें