ग्राम पड़री में बीडीओ ने लगायी जन चौपाल
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। कोंच विकास खंड के ग्राम पड़री में शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शाल्या ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके निदान का भरोसा दिया। उन्होंने शासन की योजनाओं से भी ग्रामीणों को अवगत कराया।
खंड विकास अधिकारी ने जन चौपाल में ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने और गांव में जारी विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने उन्हें आवास, शौचालय, पेंशन आदि योजनाओं की जानकारी दी। खंड विकास अधिकारी ने इस दौरान कहा, सरकार की मंशा है कि जन कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित किया जाए। गांव की जो भी समस्याएं सामने आईं उन्हें लेकर उन्होंने सचिव नरेंद्र पटेल को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव की समस्या का गांव में ही समाधान किया जाए और समस्त पात्र लाभार्थियों का आवेदन लेकर उन्हें जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं से संबंधित आने वाले आवेदन रजिस्टर में अंकित करें। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यों सहित वृक्षारोपण अभियान व गौशाला की व्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों से चर्चा कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जन चौपाल में एडीओ पंचायत नरेश दुवे, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी चंद्रप्रभा खरे, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री सीमा सचान, रोजगार सेवक सुभाष प्रताप पटेल, सिंचाई विभाग से राज कुमार, सहायिका गंगा देवी, स्वयं सहायता समूह से सुमन, बीएम राकेश, पंचायत सहायक आदित्य पटेल, शैलेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें