जिपं अध्यक्ष,सदर विधायक, डीएम द्वारा संयुक्त रूप से 12 करोड़ रुपये से होगा उरई क्लब के पुनर्नवीनीकरण हेतु किया गया भूमि पूजन
उरई(जालौन)।जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने अजय विजन आईएएस एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली द्वारा उरई के क्लब का भव्य रुप से पुनर्ननवीनीकरण हेतु भूमि पूजन कर शुभारंभ किया।
जनपद के हृदय स्थल अम्बेडकर चौराहे के निकट स्थित उरई क्लब की स्थापना दिनांक 28 नवम्बर 1916 में हुयी थीं। विगत कई वर्षों से क्लब असंचालित था जिसका पुनरूद्धार करके गुणवत्तापूर्ण रूप से संचालित किये जाने हेतु पारदर्शी प्रक्रिया अपना कर पुनरुद्धार किया जा रहा है। अजय विजन आईएएस द्वारा उरई क्लब का संचालन में जो एग्रीमेंट किया है उसके अंतर्गत सहयोग लिया जाएगा साथ ही जिला प्रशासन का पूर्ण रूप से नियंत्रण व स्वामित्व रहेगा।
जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कहा कि अजय विजन आई०ए०एस० द्वारा इस प्रोजेक्ट पर लगभग 12 करोड़ रूपये खर्च करके उरई क्लब का अत्याधिक सुविधाओं सहित पुर्न नवीकरण किया जायेगा। इसमें जिमनेजियम, टेबिल टेनिस कोर्ट, बेडमिंटन कोर्ट, डिजिटल लाईब्रेरी, हाई क्लास रेस्टोरेन्ट, ब्रान्डेड फूड कोर्ट, गेस्टहाउस, लग्जरी सूट, पार्किंग एरिया तथा सम्पूर्ण आधुनिक सुविधाओं से युक्त आडोटोरियम सुसज्जित किया जायेगा साथ ही उरई क्लब में छात्र छात्राओं को निशुल्क लाइब्रेरी की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्किल ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा जिसमें युवाओं को रोजगार मिलेगा भविष्य में अच्छा मनोरंजन स्थल बनेगा एवं शहर के लोग यहां आना बहुत पसंद करेंगे।इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य लाभ कमाना न होकर शहर के नागरिकों को एक आधुनिक क्लब की सुविधायें उपलब्ध कराना है इसका प्रावधान लीज एग्रीमेन्ट में किया गया है। अजय विजन आई०ए०एस० द्वारा इस परियोजना को एक बर्ष के निर्धारित समय के अन्दर पूर्ण किया जायेगा। शहर के नागरिक, जनपद में तैनात अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि तथा छात्र-छात्रायें इस क्लब से विभिन्न प्रकार से लाभान्वित होंगे ये परियोजना बिल्ट आपरेट एण्ड ट्रान्सफर मॉडल पर आधारित है। अजय विजन आई०ए०एस० द्वारा क्लब की वर्तमान संरचना में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा तथा ना ही उसका भूमि पर उसका किसी प्रकार का मालिकाना अधिकार होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट रामप्रकाश सचिव उरई क्लब, मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष उरई क्लब, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता विजय कुमार व सुधीर सिंह, अजय विजन आईएएस की टीम सहित गणमान्य नगरिक आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें