नेहा पुनीत मित्तल ने चेयरमैन का पदभार ग्रहण करते ही विकास कार्यों को किया शुरु


जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट

०-शिकायत काउंटर को किया शुरु,वाटर कूलर कराये सही

०-नेहा पुनीत मित्तल के नाम का एप किया शुरु

जालौन।नगरपालिका का पदभार ग्रहण करते ही नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर में साफ सफाई के अलावा जनता दरबार के काउंटर का किया गया उद्घाटन। जिसमें नगर की जनता अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते। इसके अलावा नेहा पुनीत मित्तल एप डाउनलोड करने पर वह ऐप के माध्यम से भी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते है। जनता की नगर की समस्याओं को हर हालत में निस्तारित किए जाने का प्रयास किया जाएगा।नगर पालिका अध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल ने चुनाव के दौरान जनता से जो वादे किए थे उनको पूरा करने का उन्होंने क्रम शुरू कर दिया। नगर की साफ सफाई के लिए उन्होंने सफाई कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा नगर में पानी पीने के लिए चौराहों पर तथा अन्य जगहों पर लगे वाटर कूलरो का भी निरीक्षण किया।नगर में 17 वाटर कूलर लगे हुए थे जो सिर्फ सफेद हाथी थे।जिनमें से एक दर्जन 12 वाटर कूलर सही कराए सिर्फ 5 वाटर कूलर के कंप्रेसर खराब होने पर उन्हें जल्द सही कराए जाने के भी निर्देश दिए। मंगलवार को उन्होंने नगरपालिका में जनता दरबार जन शिकायतों के लिए एक काउंटर का उद्घाटन किया। जिसमें नगर की जनता अपनी समस्याओं की शिकायत दर्ज करा सकते हैं उक्त शिकायत का जल्द निस्तारण किया जाएगा।प्रत्येक दिन उक्त दर्ज शिकायतों का अवलोकन भी किया जाएगा। दर्ज शिकायतों का पालिका अध्यक्ष द्वारा शिकायतों प्रतिदिन अवलोकन किया जायेगा जो भी शिकायत मे शिथिलता बरतेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। शिकायतो के लिये बने नगर पालिका मे काउंटर पर जो शिकायत कर्ता शिकायत करने नही आ पाये वह एक ऐप के माध्यम से अपनी शिकायतें घर बैठे दर्ज करा सकते है नगर की जनता उक्त ऐप डाउनलोड करके अपनी शिकायतें दर्ज करा सकता है।सभी शिकायतो को प्राथमिकता के तौर पर निस्तारित किया जायेगा। इस मौके पर एसआई देवेंद्र कुमार सिंह कमलेश बाबू के अलावा शिकायत काउंटर पर अर्पित चौरसिया देवेंद्र सिंह नत्थू महाराज नीरज सुहाने मनोज चौरसिया लव कुश भाजपा नगर अध्यक्ष अभय राजावत संजय छोटू वर्मा अप्पू पुरवार आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया