गंगा दशहरा पर्व पर पंचनद धाम पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, नदी घाटों पर देखा गया उत्साह और भीड़



लोगों ने अपने साथ ही पूजा यंत्र तंत्रों और पशुओं को भी कराए स्नान, प्रशासन चाक-चौबंद नजर आया 

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

पंचनद धाम औरैया।प्रदेश में ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में सुप्रसिद्ध धार्मिक, ऐतिहासिक, पौराणिक स्थल पांच नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के पवित्र संगम पंचनद धाम क्षेत्र में आज गंगा दशहरा के पर्व पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के कई जनपदों से श्रद्धालुओं ने आकर आस्था के पर्व पर  पहुंचकर डुबकी लगाई। बताते चलें कि सुबह लगभग साढ़े सात बजे से श्रद्धालुओं का पंचनद धाम के नदी तटवर्ती घाटों पर पवित्र स्नान हेतु जमावड़ा शुरू हुआ जो लगातार चलता रहा इसके बाद श्रद्धालुओं ने कालेश्वर, बाबा साहब और मां कर्णावती  मंदिर जाकर पूजा अर्चना की और वहीं भरेह स्थित भारेश्वर संगम पर भी सुबह से ही बड़ी संख्या श्रद्धालू स्नान करने के लिये पहुँचे, वहीं किसी भी अनहोनी से निपटने के लिये गोताखोर और पुलिस बल मुस्तैद रहा।कहते हैं कि गंगा दशहरा पर पापों से मुक्त पाने के लिये श्रद्धालु सुबह से ही पांच नदियों के संगम पंचनद धाम पर पहुंचने लगे थे। और हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई और श्रद्धालुओं ने संगम पर स्थित सभी मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की  वहीं घाटों पर सुरक्षा के लिये पुख्ता इंतजाम किये गये थे,भरेह संगम पर थानाध्यक्ष भरेह मोहम्मद कामिल एवं पंचनद घाट पर जालौन जिले के थाना रामपुरा प्रभारी राजीव कुमार वैश्य के साथ साथ जगम्मनपुर चौकी प्रभारी संजीव कुमार कटियार पुलिस एवं इटावा जनपद के बिठौली थाना, औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र की बबाईन चौकी पुलिस के साथ ही हर जगह गोताखोरों के साथ मौजूद रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया