कोंच तहसील के मूल निवासी हैं कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए आईपीएस विजय कुमार





कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* उनके पैतृक गांव सतोह में खुशी की लहर, लोग बोले कि उनके गांव का नाम रोशन किया 
कोंच। यूपी शासन में बुधवार को कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए आईपीएस विजय कुमार मूल रूप से तहसील के कोंच ब्लॉक के गांव सतोह के रहने वाले हैं। उस समय उनका पैतृक गांव खुशियों से झूम उठा जब उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें पुलिस विभाग का कार्यवाहक मुखिया बनाने की घोषणा की। इस खबर सुनते ही सतोह गांव में लोगों ने खुशियां मनाते हुए एक दूसरे को बधाई दी। उनके परिवार वालों में भारी खुशी है। हालांकि गांव में विजय कुमार का आना जाना न के बराबर रहा लेकिन नई जिम्मेदारी मिलने के बाद गांव वालों को उम्मीद बंधी है कि वे जल्द ही गांव आ सकते हैं। गांव वालों ने बताया कि उनके नाम से जल्द ही गांव में एक मुख्य द्वार भी बनाए जाएगा।
बता दें कि तहसील के ग्राम सतोह निवासी 1988 कैडर के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को उत्तर प्रदेश का पुलिस का कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाने की घोषणा होते ही उनका पैतृक गांव सतोह खुशियों से झूम उठा। विजय कुमार की शुरुआती शिक्षा गांव से हुई लेकिन उनके पिता रामप्रसाद पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर थे और उनकी कानपुर में पोस्टिंग की वजह से पूरा परिवार कानपुर चला गया जहां पर उन्होंने अपनी अन्य भाइयों के साथ शिक्षा पूरी की। इंस्पेक्टर रामप्रसाद के चार बेटे और एक बेटी थे। सबसे बड़े अजित कुमार इन्कमटैक्स विभाग से रिटायर हुए हैं। दूसरे नंबर के विजय कुमार हैं जो आज डीजीपी बनाए गए हैं, तीसरे भाई हेमंत कुमार भी कन्नौज में पुलिस इंस्पेक्टर हैं तथा चौथे भाई थे जसवंत कुमार झांसी में रह कर निजी स्कूल चलाते हैं। विजय कुमार शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। वहीं आईपीएस अधिकारी बनते ही पहली पोस्टिंग बांदा में हुई थी। तेजतर्रार होने की वजह से वह हमेशा चर्चा में रहते थे। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग का मुखिया बनाए जाने से गांव में जहां खुशी है तो वहीं उनके साथ बचपन बिताने वाले साथी भी खुशी से फूली नहीं समा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है, उनका सौभाग्य है कि छोटे से गांव में रहने वाले दलित परिवार के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के मुखिया बनाए गए हैं। जनपद जालौन के साथ गांव का भी उन्होंने मान बढ़ाया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया