कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का तहसीलदार ने किया निरीक्षण
कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। कांशीराम कॉलोनी के पास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की व्यवस्थाओं को परखने के लिए तहसीलदार आलोक कटियार ने मंगलवार को निरीक्षण किया जिसमें फिलहाल, व्यवस्थाएं ठीक ठाक मिलीं।
विद्यालय का निरीक्षण करते हुए तहसीलदार ने स्टाफ व छात्राओं की उपस्थिति का रजिस्टर से मिलान किया। छात्राओं के रहने वाले कमरों और किचिन में साफ सफाई व बिजली, पानी, दरवाजे खिड़की व्यवस्था के अलावा सुरक्षा हेतु तैनात चौकीदार की उपस्थित देखी। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता परखते हुए प्रतिदिन का अलग अलग मेन्यू जांचा। तहसीलदार ने उपस्थित छात्राओं से भोजन की गुणवत्ता व शिक्षण कार्य को लेकर जानकारी ली, साथ ही उनकी समस्याएं जानने का प्रयास किया। निरीक्षण के दौरान 31 मई से होने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते कुछ छात्राएं अपने घर जाती हुईं देखी गईं। इस दौरान वार्डन वंदना वर्मा, शिक्षिका बबीता बबेले, ऋतु वर्मा, करुणा, प्रतीक्षा, वंदना, अनीता आदि रहीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें