घटिया सड़क निर्माण की शिकायत एसडीएम से की ग्रामीणों ने
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। ग्राम महेशपुरा से लेकर ग्राम जगनपुरा के बीच डाली जा रही सड़क में गुणवत्ता व मानक को ताक पर रखकर घटिया निर्माण कार्य किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
ग्राम महेशपुरा प्रधान रामप्रकाश कुशवाहा के साथ ग्रामीण अजय, जयदीप, सूरज, अमित, बहादुर, धर्म सिंह, राजबहादुर, सुंदर लाल, महेंद्र, बादल, चंद्रभान, दीपक, ज्ञान सिंह, साहब सिंह, जगराम आदि ने बुधवार को एसडीएम अंगद सिंह यादव को शिकायती पत्र देकर बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम महेशपुरा से लेकर ग्राम जगनपुरा के बीच डामरयुक्त सड़क डाली जा रही है। निर्माण कार्य के तहत पहला ही कोट इतना घटिया डाला गया है कि सड़क डलते ही उखड़ने लगी है। सबसे पहले नीचे डस्ट और गिट्टी नहीं डाली गई है और सीधे मिट्टी के ऊपर ही डामर बिछा दिया गया है। रोलर भी प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है। ठेकेदार व मेट से जब कहा गया तो वह किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं। उक्त ग्रामीणों ने सरकारी धन की लूट खसोट रोके जाने और अब तक डाली जा चुकी सड़क उखड़वाकर नए सिरे से सड़क का निर्माण कार्य मानक व गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराए जाने की मांग एसडीएम से की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें