रेलवे स्टेशन चौराहे स्थित हनुमान मन्दिर मे जेठ मास के चौथे मंगलवार को हुआ भण्डारा
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कोतवाल जितेन्द्र सिंह ने श्रद्धालुओं द्वारा मन्दिर में स्थापित बाटर कूलर का किया शुभारम्भ
कालपी (जालौन) नगर के रेलवे स्टेशन चौराहे स्थित हनुमान मंदिर पर जेठ मास के चौथे मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा स्थापित किए गए वाटर फ्रीजर का भी वैदिक मंत्रों के साथ पूजन अर्चन के साथ लोगों को शीतल पेयजल के लिए शुरू किया गया।
जेठ मास के चौथे एवं अंतिम मंगलवार को धार्मिक महत्व की नगरी व्यास नगरी के रेलवे स्टेशन चौराहे स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आने जाने वाले श्रद्धालुओं को पूड़ी सब्जी व शरबत आदि का वितरण किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने हनुमान जी महाराज के इस प्रसाद को श्रद्धा पूर्वक ग्रहण किया इस दौरान मंदिर परिसर में आम जनमानस की उपयोगिता के लिए वाटर कूलर भी स्थापित किया गया जिसका शुभारंभ वैदिक मंत्रों के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह व पंडित योगेन्द्र नारायण शुक्ल वैघ की मौजूदगी में किया गया इस दौरान प्रमुख रुप से कुलदीप नारायण शुक्ला,शरद शुक्ला,सौरभ गुप्ता राम जी,राजेश गुप्ता,छोटू सोनी,हिमांशु त्रिवेदी,राम मिश्रा,पंकज पाण्डेय,कल्लू बाबा,विदित शुक्ला, अंकित गुप्ता,वेदान्त,कन्हैया रायक्वार आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें