पीएम किसान संतृप्तिकरण अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर लग रहे हैं शिविर


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। गांवों में रहने वाले तमाम पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त होने में पेश आ रहीं परेशानियों के निराकरण हेतु शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत स्तर पर 22 मई से शिविर आयोजित किए जा रहे जिनमें पात्र किसानों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है।
शिविर में कृषि विभाग और राजस्व विभाग से संबंधित कर्मचारी सरकारी स्कूलों, पंचायत भवन आदि सरकारी सार्वजनिक स्थानों पर उपस्थित रहकर पात्र किसानों की भूलेख अंकन, आधार सीडिंग, एनपीसीआई आधार लिंक, ईकेवाईसी जैसी समस्याओं का निराकरण करने में लगे हैं ताकि जिन किसानों के बैंक खातों में लंबे समय से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत दो-दो हजार रुपए की राशि नहीं आ रही है, उन किसानों के खातों में राशि  पहुंचाई जा सके और परेशान किसानों को तहसील अथवा कृषि विभाग के बार बार चक्कर न लगाना पड़ें। बुधवार को कोंच क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवगांव सहित अन्य कई ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया