राज्य मंत्री महिला कल्याण एवं डीएम संयुक्त कर कमलों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया सखी वन स्टाप सेन्टर का फीता काटकर उदघाटन



जिले की पीड़ित महिलाओं को मिलेंगी सभी सुविधाएं : प्रतिभा शुक्ला

 उरई(जालौन)। राज्यमंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उ. प्र. प्रतिभा शुक्ला व जिलाधिकारी चाँदनी सिंह के कर कमलों द्वारा ने कलेक्ट्रेट परिसर में सखी वन स्टॉप सेंटर का फीता काटकर उद्धघाटन किया।

जनपद जालौन को पीड़ित महिलाओं को समस्त सुविधाएं एक छत के नीचे दिए दी जाएंगी। जनपद को सखी वन स्टॉप सेंटर के रूप में मिला तोहफा अब पीड़ित महिलाओं को न्याय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि उन्हें सखी वन स्टॉप सेंटर में ठहरने, परामर्श सुविधा, विधिक परामर्श की सुविधा तथा अन्य समस्त सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी। इस केंद्र पर पीड़ित महिला के साथ साथ उनके बच्चे के भी ठहरने की व्यवस्था है, इस केंद्र के माध्यम से पीड़िता को भोजन परामर्श मेडिकल सुविधा तथा आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ0 अमरेंद्र पौत्स्यायन सहित आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया