रंजिश के चलते मारपीट किये जाने की शिकायत


जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट

जालौन। रंजिश के चलते  गाली गलौज व मारपीट किये जाने की शिकायत पीड़ित की तहरीर देते हुये की पुलिस ने पीडित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। 

ग्राम कुठोंदा बुज़ुर्ग निवासी सुमित कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही गणेश उससे रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते आए दिन गाली, गलौज व झगड़ा करते रहते हैं। सोमवार की शाम उक्त गणेश उसके घर लाठी डंडे लेकर आ धमके और गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट शुरू कर दी। जब उसने बचने का प्रयास किया तो डंडे का प्रहार उसके सिर पर कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया