ऩावालिग के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन) नाबालिग के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह काफी दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गत दिनों कच्ची बस्ती नौबस्ता कानपुर नगर निवासी युवक अभिषेक कुमार पुत्र मानिक चन्द्र उम्र 20 वर्ष कोतवाली क्षेत्र से एक नावालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले गया था परिजनों ने युवक पर अपहरण का आरोप लगाया था जिस पर पुलिस ने अपहरण तथा पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था और तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी हालाकि इसी बीच नाबालिग बापस आ गई थी और युवक पर बरगलाने का आरोप लगा दिया था और इसी के चलते पुलिस उसकी तलाश कर रही थी लेकिन वह पुलिस को चकमा दे रहा था लेकिन सोमवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित जोल्हूपुर में खडा है। सूचना को सज्ञान में लेकर ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र ने बताये गए स्थान पर दविश दी तो पहिचान छुपाकर खडे युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन सफलता नही मिली थी और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया था जिसे मंगलवार को चिकित्सीय परीक्षण के बाद जेल भेज दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें