एटीएम लगवाने के नाम पर एक लाख रुपये ऐठे जाने की शिकायत


जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट

जालौन। एटीएम लगवाने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी किये जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली मे मामले की तहरीर देते हुये की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

मोहल्ला खंडेराव निवासी रामप्रकाश ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक व्यक्ति आया जिसने स्वयं को एपीके पर्क्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनकी कंपनी एटीएम लगाने का कार्य करती है। यदि उनके पास जगह हो तो कंपनी एटीएम लगाएगी और जगह का किराया कंपनी ही देगी। इसके लिए उन्हें सिक्योरिटी के लिए एक लाख रुपये जमा करने होंगे। विश्वास में आकर उसने बताए गए खाता नंबर पर एक लाख रुपये जमा करा दिए। रुपये जमा कराने के बाद उसने बताया कि 40 दिन में उसके यहां एटीएम मशीन लगा दी जाएगी। तबसे काफी समय बीत गया है लेकिन उसके यहां एटीएम नहीं लगाया गया है। पहले तो वह कुछ दिनों की मोहलत मांगकर एटीएम लगवाने की बात कहता रहा। अब उसने अपना नंबर भी बंद कर लिया है। तब कहीं उसे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने पुलिस से उसके रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया