चेयरमैन ने किया गौशालाओं का निरीक्षण
बीमार गायों के लिए पशु डॉक्टर को बुलाकर कराया इलाज
सूखा भूसा देखकर कर्मचारियों को लगाई फटकार
फफूँद(औरैया)नगर पंचायत फफूँद के चेयरमैन मुहम्मद अनवर ने कस्बे की दो गौशालाओं मोतीपुर और पक्का तालाब की गौशालाओं का निरीक्षण किया।इस दौरान एक गाय बीमार और एक जख्मी मिली तो गायों के इलाज के लिए तुरंत पशु डॉक्टर को फोन कर बुलाया।उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि गायों को खाने खिलाने में कोई कोर कसर ना रखी जाए और बीमार गौवंश के इलाज के लिए फौरन पशु डॉक्टर को फोन किया जाए।
सोमवार व मंगलवार को चेयरमैन मुहम्मद अनवर ने कस्बे के मोतीपुर स्थित अस्थायी गौशाला एवं तालाब के पास स्थित स्थायी गौशाला का निरीक्षण किया।उन्होंने इस दौरान वहाँ पर साफ सफाई और चारे की व्यवस्था देखी।नाँदों में केवल सूखा भूंसा देखकर ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को फटकार लगाई को मौके पर ही कपिला पशु आहार की बोरियां मंगवाकर चारे में मिलवाया।उन्होंने कहा कि गौवंशों के चारे के लिए अगर किसी चीज की कमी है तो तुरंत अवगत कराया जाए और आगे से बिना पशु आहार मिलाए सूखा भूंसा नहीं परोसा जाए अगर इसमें लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने गौवंशो के लिया छांव की व्यवस्था को भी देखा साथ ही उनके पीने के पानी की नांदी का भी निरीक्षण किया।उन्होंने रजिस्टर पर कार्यवाही भी दर्ज की।गौशालाओं में एक गाय जख्मी व एक बीमार मिली तो चेयरमैन ने बीमार गाय को अलग बंधवाकर पशु डॉक्टर एवरन सिंह को फोन किया।डॉक्टर एवरन सिंह ने मौके पर पहुंच कर गायों का इलाज किया।डॉक्टर ने कहा कि वे सही होने तक रोज आकर गायों का इलाज करेंगे।चेयरमैन अनवर ने सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए हिदायत दी कि पशुओं को बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर को अवगत करा दिया जाए।इस मामले में कतई हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें