आंगनवाडी केंद्र एवं वन स्टॉप सेन्टर के संचालन हेतु दिए सख्त निर्देश





आंगनवाड़ी केंद्र के औचक निरीक्षण में संतुष्ट दिखी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं स्टाफ की तारीफ की।

 मा0 राज्यमंत्री, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार उ0प्र0 सरकार (श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जी) द्वारा जनपद जालौन का भ्रमण किया गया। जिसमें महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभागीय समीक्षा की गयी तथा सखी वन-स्टॉप-सेन्टर का उद्घाटन,  आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण व टी0एच0आर0 प्लान्ट, हरसिंहपुर (विकास खण्ड कुठौन्द) का निरीक्षण किया गया।

कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष मेें आयोजित समीक्षा बैठक में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के समस्त सी0डी0पी0ओ0 एवं मुख्य सेविकायें तथा कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा जनपद में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों की प्रगति, आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन, अनुपूरक पुष्टाहार वितरण एवं लाभार्थियों को आधार से लिंक किये जाने की विस्तृत समीक्षा की गयी तथा निर्देशित किया गया कि जो आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माणाधीन है उन्हें अतिशीघ्र पूर्ण कराते हुये उनमें आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित कराये जाये तथा सभी सी0डी0पी0ओ0 एवं मुख्य सेविकाओं को सख्त निर्देश दिये गये कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्र नियमानुसार संचालित हो, केन्द्र पर बच्चे उपस्थित रहें तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा दी जाये। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण मानक के अनुसार किये जाये तथा अनुपूरक पुष्टाहार के वितरण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से समस्त पात्र लाभार्थियों को पोषाहार से लाभान्वित किया जाये। उक्त विभागीय समीक्षा बैठक में श्री शरद अवस्थी, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी- श्री कपिल शर्मा, श्रीमती गीता वर्मा, श्रीमती विमलेश आर्या, श्रीमती गोमती देवी, श्रीमती चन्द्रप्रभा खरे, श्रीमती सीमा सहाय एवं समस्त मुख्य सेविकाओं सहित कार्यालय लिपिक रमाकान्त दोहरे, आशुतोष वर्मा, विपिन शुक्ला व आदर्श तिवारी, रोहित कुमार उपस्थित रहे।

मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र शिवपुरी, बाल विकास परियोजना उरई का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती रानी कुशवाहा से विभागीय कार्याें एवं योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर नियमानुसार बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा दी जाये तथा समस्त लाभार्थियों को अनुपूरक पुष्टाहार से लाभान्वित किया जाये।

टी0एच0आर0 उत्पादन प्लान्ट, हरसिंहपुर विकास खण्ड कुठौन्द का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्लान्ट में स्थित मशीनों के क्रियाशीलता एवं बिजली की उपलब्धता आदि की समीक्षा की गयी। अतिशाीघ्र प्लान्ट को क्रियान्वित किये जाने हेतु उपयुक्त स्वतः रोजगार एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक को निर्देशित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया