राधा कृष्ण मंदिर पर वाटर कूलर का लोकार्पण करते जिलापंचायत अध्यक्ष


जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट

जालौन। भारत विकास परिषद हमेशा ही समाजसेवा के कार्यों के चलते जानी जाती रही है। उससे प्रेरणा लेकर अन्य लोग भी आगे आते हैं। परिषद द्वारा नगर में लगवाए जा रहे वाटर कूलर का लाभ लोग ले रहे हैं। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष ने राधा कृष्ण मंदिर के पास लगाए गए वाटर कूलर के लोकार्पण के दौरान कही। 

     समाजसेविका सुधा रानी अग्रवाल द्वारा अपने स्वर्गीय पति छदामी लाल अग्रवाल की पुण्य स्मृति में भारत विकास परिषद के तत्वावधान में नगर के बैठगंज स्तिथ राधा कृष्ण मंदिर के पास गर्मी के मौसम में दर्शनार्थियों व राहगीरों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर लगवाया गया। जिसका लोकार्पण जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी द्वारा किया गया। लोकार्पण के दौरान उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल की अधिक आवश्यकता पड़ती है। यदि ठंडा पेयजल मिलता है तो शरीर को राहत पहुंचती है। गर्मी के मौसम में नगर के लोगों को ठंडा व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के तत्वावधान में समाजसेवका द्वारा लगवाया गया वाटर कूलर निश्चित ही लोगों को लाभ पहुंचाएगा। उन्हें विश्वास है कि अन्य लोग भी इससे प्रेरणा लेगे। बता दें, बीते एक माह में भारत विकास परिषद के तत्वावधान में नगर में यह चौथा वाटर कूलर लगवाया गया है। पूर्व नगर के तीन विद्यालयों में वाटर कूलर स्थापित कराएं जा चुके हैं।  इस मौके पर पालिकाध्यक्ष नेहा मित्तल, क्षेत्रीय सचिव अजय इटौरिया, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. सीपी गुप्ता, शाखा अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश शर्मा, सचिव अनुराग बहरे, राजू पोरवाल, डॉ. रंजना दुबे, निशा माहेश्वरी, अतुल खन्ना, नैना साहनी, मधु पांडेय, इंदु माहेश्वरी, हर्षिता राठी, नीता साहनी, अर्चना खन्ना आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया