नशे की हालत में तेज रफ्तार खोखे पर पलटी पूर्व विधायक की कार, बाल-बाल बचा परिवार



वीरेंद्र सिंह सेंगर 

भीखेपुर औरैया। जनपद के भीखेपुर निवासी पूर्व विधायक मदन सिंह गौतम का करीबी शिवम पुत्र दिनेश उम्र 20 वर्ष शराब के नशे में टाटा सफारी लेकर भीखेपुर से मुरादगंज की ओर जा रहा था गाड़ी की रफ़्तार तेज़ होने के चलते गाड़ी पूठा रोड के सामने अनियंत्रित होकर खोखे पर जाकर पलट गई, जिसमें 4 से 5 वर्ष का उसका साला भी साथ था तथा वहीं खोखे पर भी लोग बैठे थे,मगर गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ, हादसे में टाटा सफारी UP 79 q 1010,कार बिजली के खंभे को तोड़ती हुई खोखे के बगल में मंदिर के समीप जाकर पलटी हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए, आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दौड़कर कार चालक व बच्चे को सकुशल बाहर निकाला, हादसे में पूर्व विधायक मदन सिंह गौतम का करीबी कार चालक व उसका साला तथा एक वृद्ध महिला मामूली रूप से जख्मी हो गए, जिनको एंबुलेंस की मदद से अजीतमल सीएससी में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया