नवनियुक्त चेयरमैन का सीता वाटिका में हुआ भव्य स्वागत समारोह



समारोह में समर्थकों की हुई भारी भीड़

आज जिला मुख्यालय क़कोर में दिबियापुर के चेयरमैन राघव मिश्रा व कंचौसी नगर पंचायत का भव्य  स्वागत समारोह आयोजित किया गया।इस स्वागत समारोह का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र अवस्थी ने किया ।। जिला मुख्यालय के आस पास गांव के सैकड़ों तादाद में लोग एकत्रित हुए।।

राघव मिश्रा के स्वागत में कड़ी धूप के बाबजूद लोग दीदार,स्वागत सत्कार के लिए डटे रहे।।जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा का सीता वाटिका ककोर में स्वागत सत्कार 5 बजे का समय था।लेकिन लोग 3 बजे ही आना शुरू हो गए थे।लोगों को अपने अध्यक्ष के स्वागत के लिए इतना ज्यादा आतुर देखा गया।स्वागत में बैंड बाजे की धुन पर नाचते रहे।


।युवाओं का जोश थमने का नाम नहीं ले रहा था।।बाद में समर्थको ने चेयरमैन को फूल मालाओं से लाद दिया।।स्वागत सत्कार में शैलेंद्र अवस्थी(पत्रकार उजाला) ने चेयरमैन को फूल माला पहना कर सम्मानित किया।।बाद में शॉल ओढ़ाकर शील्ड दी गई।।फिर बारी बारी से सभी सदस्यों ने   स्वागत किया। पूर्व कृषि मंत्री लाखन सिंह राजपूत को भी शॉल उड़ाकर सील देकर सम्मानित किया गया स्वागत समारोह में डॉ अशोक कुमार शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेश अवस्थी सेहुद मंदिर के महंत पुजारी राम प्रिय दास जी को शील्ड,शॉल देकर सम्मानित किया गया। बाद में अपने चुटकुले,ओजस्वी अंदाज में बोलते हुए शैलेंद्र अवस्थी ने अपने साथी राजेश अग्निहोत्री के छात्र  जीवन की कहानी सुनाई। वही कंचौसी नगर पंचायत के अध्यक्ष राजू सिंह का आभार जताया । कन्नौज सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य सम्मान करके आभार जताया गया।।इस कार्यक्रम में सभी सम्मानित सदस्यो को फूल माला पहना कर शॉल दिया।। प्रत्येक कार्यकर्ता और सभासद को सम्मानित किया गया।। रिया शाक्य ने बताया कि मैं किस प्रकार से अपने ताऊ जी(वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र अवस्थी) का आभार जता कर बताया कि मैं अपने शब्दों को बयां नहीं कर सकती।। जबकि   हमारा बिधूना विधानसभा जल्दी का चुनाव था ।।लेकिन हम चुनाव में बहुत अच्छी तरीके से लड़े ।काफी हद तक सफलता पाई। मै आज भी जनता के बीच लगातार संपर्क में हूं और लोगों की सेवा कर रही हूं।


आप लोगों ने मुझे बुलाया इसके लिए सभी का बहुत-बहुत आभार जताती हूं भविष्य में भी हमारी अगर किसी को जरूरत पड़ेगी तो मैं सेवा के लिए तैयार हूं।। उसके बाद बोलते हुए पूर्व किसी राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कार्यकर्ताओं को आगाह, सचेत रहने के लिए तैयार रहें।। पूर्व कृषि राज्य मंत्री ने बताया कि किस प्रकार से चुनाव में तैयारी की जाती है कुछ चतुर लोग इस प्रकार के साथ रहकर छवि को खराब करते हैं ।।

नगर पंचायत का कार्य करना है आगे बढ़ाना है तो दौड़ लगानी होगी शासन से पैसा लेना होगा जो पैसा नहीं मिलेगा तो नगर का विकास कैसे होगा।

मुझे यह उम्मीद है कि राघव मिश्रा इस मुहिम में आगे सफल होंगे ।यदि आगे की  राजनीति करनी है तो चाटुकारों ही बचना होगा।। बाद में नगर पंचायत दिबियापुर के अध्यक्ष राघव मिश्रा ने बताया नगर के विकास के लिए भरसक प्रयास करेंगे नगर पंचायत में सभी कार्य सुचारू रूप से होंगे हमारे दिबियापुर के लिए 3--3 सांसद है सभी की मदद ली जाएगी ।। सभी सांसद की मदद लेकर ट्रेन ठहराव कराया जाएगा जो भी हमने वादे घोषणापत्र में किए हैं सभी को पूरा कराना कोई साधारण बात नहीं है लेकिन अधिक से अधिक को पूरा कराने का प्रयास कराए जाएगा नगर पंचायत के विकास में कोई कमी कोताही नहीं की जाएगी। हमारा सतत प्रयास होगा कि दिव्यापुर का सतत विकास हो इस कार्यक्रम में सभासद राहुल दीक्षित अंशुल मिश्रा दीपक तिवारी दिवाकर पांडे मन्नू पांडे राम चंद्र पाल छोटू सैकड़ों लोगों को सम्मानित किया गया।। बाद में सभी के भोजन की व्यवस्था की गई थी।।कार्यक्रम के समापन समारोह पर शैलेंद्र अवस्थी ने भोजन के लिए सभी से अनुरोध किया गया और समारोह में शामिल सदस्यो का  वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र अवस्थी ने धन्यवाद जताया।। इस भव्य कार्यक्रम की आए हुए सभी सदस्यों ने भूरि भूरि प्रशंसा की क्योंकि इतना भव्य कार्यक्रम सम्मान समारोह का आयोजन किसी ने भी नहीं कराया।। जिसे देखकर चेयरमैन और लोग गदगद हो गए।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया