जलभराव रोकने को पुलिया निर्माण जरूरी, दिया ज्ञापन
कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। कस्बे के पटेल नगर में चंदकुआं से बाजार जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाले इलाके में बारिश के मौसम में होने वाली जलभराव की समस्या पर ध्यानाकर्षण कराते हुए समाजसेवी छोटू टाइगर ने वहां नाले पर पुलिया निर्माण की जरूरत बताई और इस संबंध में पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता को ज्ञापन भी दिया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि वार्ड नं. 13 में चंदकुआं से बाजार जाने वाली गली में अशोक अग्रवाल बीड़ी वाले के पास कुछ समय पहले पालिका द्वारा एक पुलिया का निर्माण कराया गया था लेकिन उसका निर्माण इतना ऊंचा कर दिया गया है कि मोहल्ले में जलभराव की विकट समस्या पैदा हो गई है। घरों के अंदर दो दो फीट तक पानी भर जाने से लोगों की मुसीबतें बढ़ जाती हैं। इसके अलावा उक्त बेडौल पुलिया पर से चार पहिया, तिपहिया वाहन और ठिलिया तक नहीं निकल पाते हैं। एक तरह से कहा जाए तो वह पुलिया इलाकाई लोगों के लिए मुसीबतों का सबब बन गई है। उन्होंने पालिका प्रशासन से मांग की कि जलभराव की समस्या से निजात मिलनी जरूरी है लिहाजा पुलिया को तोड़ कर इस तरह से मानक के अनुरूप बनाया जाए कि इलाके में पानी न भरे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें