समाजवादी पार्टी मे भितरघात करने बाले कही दोनो प्रत्याशियो की डुवा न दे नईयाX


 रिपोर्ट- बृजेश कुमार उदैनिया
*रातो रात नगर मे बनाई गयी सडक बना मुख्य मुद्दा
जालौन।समाज वादी पार्टी मे भितर घात करने बाले कार्यकर्ता कही दोनो प्रत्याशियो की नईया को डुवा न दे हालकि इसके लिये नये बने जिलाध्यक्ष ने भितर घात करने बाले कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संकेत दे दिये हे कि अगर आप लोग नही सुधरे तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी यह तो आने बाला समय ही बता पायेगा कि जिलाध्यक्ष कुछ कर पाते हे या फिर इनकी यह सिर्फ गीदड भबकी ही है।वही पूर्व मे रहे नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल की भी नगर के चौराहे पर उनके द्वारा कराये गये विकास कार्यो की जमकर चर्चा हो रही है तकरीबन साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनाई गई सड़क को पालिकाध्यक्ष द्वारा रातों-रात बनाकर सभी को चौंका दिया था इतना ही नहीं उस सड़क की गुणवत्ता की नगर के लोगो द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर धन बल तथा सत्ता पक्ष के होने से अधिकारी भी बौने साबित हुए थे। टिकट न मिलने पर इस पार्टी मे पहले से ही भितर घात का सिलसिला चलता आया है जो जीतता हे वही पार्टी का प्रत्याशी माना जाता है।हालाकि इस समय चुनाव चर्म पर है और दोनो प्रत्याशी एक ही वर्ग के मतदाताओं को रिझाने मे तोड फोड करने मे लगे हे जिससे यह माना जा रहा हे कि हमारी नाव डूवी तो हम तुम्हे भी नही छोडेगे की कहाबत चरितार्थ हो रही है।पार्टी कार्यालयो मे होटल खुल गये है जिसको जो खाना पीना हो बस कहने मात्र की देरी है खाना पीना सब कुछ फ्री और समर्थको की इस समय बल्ले बल्ले है। मतदाता लक्ष्मीकांत, सुरेश ,हरिसिंह सहावनाका निवासी राम कुमार ,अमित,हमीद,अशरफ आदि तमाम लोगों ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी जो समाजवादी के बागी प्रत्याशी हे उनके कार्यकाल में जो भी विकास हुआ है वह जनता ने अपनी आंखों से देखा है उसकी व्याख्या करना व्यर्थ होगा।इस कार्यकाल मे बनाई गयी सडक को आज तक जनता नहीं भूल पा रही है। इतना ही नहीं इसकी शिकायत नगर वासियों द्वारा किए जाने के बाद भी अधिकारी धन बल तथा सत्ता पक्ष के अध्यक्ष होने से बोने साबित हुए थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया