जालौन :- भाजपा प्रत्याशी नेहा पुनीत मित्तल का विशाल रोड शो,विरोधियो की उडी नींद
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन। नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दिखाया अपना दम हजारों की संख्या में प्रत्याशी नेहा पुनीत मित्तल का नगर में हुआ रोड शो। जगह जगह फूल मालाएं तथा स्टॉल लगाकर रोड शो मे पैदल चल रहे समर्थको सहित प्रत्याशी जगह जगह तिलक फूल माला पहना कर किया गया स्वागत तो वही प्रभात ज्वैलर्स पर प्रत्याशी नेहा मित्तल को चांदी का मुकुट पहना कर किया गया जोरदार स्वागत। रोड शो में उमड़ी भीड़ का नजारा बच्चों और महिलाओं ने अपनी छतों पर चढ़कर भी देखा। नगर पालिका चुनाव में रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए विशाल रोड शो निकाला इसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता तथा मतदाता इस रोड शो में शामिल होकर नेहा मित्तल के पक्ष में नगर के मतदाता समर्थन देते नजर आए।इस रोड शो से विरोधी खेमे मे खलबली मची हुई है यह विशाल रोड शो द्वारकाधीश मंदिर से शुरू किया गया जो छोटी माता मंदिर बिजली घर झंडा चौराहा बस स्टैंड तहसील रोड कांजी हाउस देव नगर चौराहा कोतवाली रोड लोना रोड से काली माता मंदिर होते हुए चुनाव कार्यालय पर समापन किया गया। भाजपा प्रत्याशी नेहा मित्तल द्वारा पैदल रोड शो किये जाने पर उनकी सादगी से नगर के मतदाता हुये प्रभावित मतदाताओं ने उन्हें अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया।इस रोड शो मे नगर निकाय चुनाव के चुनाव के प्रभारी संजय द्विवेदी सासंद मंत्री भानुप्रताप वर्मा सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, जिलाध्यक्ष रामेंद्र बना जी स्वच्छ भारत मिशन के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शाक्य, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कांति वर्मा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उषा गुप्ता महिला मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन,मंडल अध्यक्ष मनोज बादल, नगर अध्यक्ष अभय राजावत,मंडल महामंत्री ऋषि श्रीवास्तव, संजीव तिवारी खनुवां, कैलाश बाबू देवरी डॉ रंजना दुबे बृजेंद्र दुबे अखिलेश गुप्ता जगदीश तिवारी सुभाष द्विवेदी राजबहादुर बीडीसी प्रताप सिंह राम राजा निरंजन ब्लाक प्रमुख, राजीव मोहन मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के अलावा मतदाता भी इस रोड शो में शामिल रहे।नेहा मित्तल का का प्रभात ज्वेलर्स द्वारा चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया तो वहीशेखर डीजे द्वारा पुनीत नितिन मित्तल को फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें