एसपी ने नदीगांव में किया पैदल गश्त, बॉर्डर भी चेक किया
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकारb
कोंच। निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार रात को जिले के पुलिस कप्तान डॉ. ईराज राजा ने कस्बा नदीगांव में सीआईएसएफ, पीएसी बल व थाना पुलिस के जवानों के साथ एरिया डोमिनेशन के तहत गलियों और बाजारों में पैदल गश्त कर आम जनता को सुरक्षा का अहसास कराया और अराजक तत्वों को सावधान रहने का संदेश दिया। उन्होंने थाना क्षेत्र से लगती मध्यप्रदेश की अंतरराज्यीय सीमा का भी जायजा लिया और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, सीओ कोंच शैलेंद्र कुमार वाजपेयी तथा थानाध्यक्ष नदीगांव उमाकांत ओझा भी उनके साथ रहे। बता दें कि अगले मई महीने की 4 तारीख को पहले चरण में जालौन जिले में मतदान होना है और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध नजर आ रहा है। केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान फिलहाल एरिया डोमिनेशन में लगे हैं ताकि चुनाव से पहले इलाके की भौगोलिक स्थिति को अच्छे से देख समझ लिया जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें