नगर विकास में भाजपा का सहयोग करें मतदाता
माधौगढ़ - कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने शुक्रवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बैठक का आयोजन किया यह बैठक पिछड़ा वर्ग प्रभावी मतदाता सम्मेलन में इन्होने भाजपा की विकास नीतियों पर जमकर आवाज बुलंद की उन्होंने कहा की विकास कार्यों में हमारी सरकार अब्बल है केंद्र से लेकर प्रदेश स्तर तक का विकास कार्य हमारी सरकार में बखूबी हुआ है उन्होंने कहा की यदि आपके नगर का अध्यक्ष भाजपा का है तो सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को नगर विकास में पूरी तरह सहयोग करेगा अन्य दलों के प्रत्याशी आपके नगर पंचायत में चेयरमेन रहे है जिसको लेकर कितना विकास हुआ यह देखा जा सकता है इस दौरान उन्होंने विपक्ष दलों पर हल्ला बोलते हुए कई प्रश्न खड़े किये उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी डॉ मनोज तिवारी के पक्ष में मतदाताओं से मतदान करने की अपील की तो वहीं प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कहा कि नगर की उच्च व्यवस्था में सहयोग करना हमारा दायित्व है एवं उमरी में स्वास्थ्य केंद्र ना होने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है जबकि मरीजों को रामपुरा माधौगढ़ उपचार के लिए जाना पढ़ता है यह परेशानी उमरी के लोग लम्बे समय से उठा रहे है यदि जनता का सहयोग उन्हें मिलता है तो वह सरकार से स्वास्थ्य केंद्र की मांग कर स्वास्थ्य सुविधाओ को नगर में लाने का काम करेंगे इस अवर पर उन्होंने नगर विकास के लिए कई मुद्दों पर बात की इस अवसर पर अशोक राठौर, बटेश्वर पाल, राज शिवहरे ईंटों जिला मंत्री, शिवकुमार सिंह गौर , माधुरी देवी भदौरिया, पूजा शुक्ला योगेश त्रिपाठी मंडल महामंत्री ईंटो मोनू तिवारी, जीतेन्द्र तिवारी, आशीष तिवारी,राजेश तिवारी, मोहन तिवारी, गोलू तिवारी, अयोध्या प्रसाद, अनिल शर्मा, विवेक सोनी, संदीप खटीक, दिवाकर सोनी, दिवाकर जोशी, कुलदीप दोहरे, सुनील कुशवाहा, दीपू सेंगर, संदीप तिवारी, शिव कुमार यागिक, अंशु शाक्यवार, आनंद तिवारी आदि रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें