जालौन :- अखिल भारतीय यादव महासभा ने जिले मे हाईस्कूल की परीक्षा टांप हुये दो छात्रो को किया सम्मानित


जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट

जालौन। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद में पहले और दूसरे स्थान पर आने वाले मेधावी छात्रों को अखिल भारतीय यादव महासभा द्वारा सम्मानित किया गया यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में नगर के दो छात्रों ने जनपद में पहले दो स्थान प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया है। जिसमें पहले स्थान राज प्रजापति पुत्र दिनेश प्रजापति एवं दूसरे स्थान राजनारायण सिंह पुत्र राजकुमार यादव उर्फ पिंटू ने स्थान प्राप्त किया है। नगर के दो होनहार व प्रतिभावान छात्रों के सम्मान एवं प्रोत्साहन के लिए अखिल भारतीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष बृजराज सिंह यादव (रिछारा) नगर में पहुंचे। जहां उन्होंने दोनों मेधावियों को संयुक्त रूप से फूल मालाएं पहनाकर एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने दोनों छात्रों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि आज के युग में शिक्षा का ही महत्व है। दोनों छात्रों ने अपनी मेहनत के नाम पर नगर का नाम रोशन किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में दोनों बच्चों को शैक्षिक स्तर पर कभी कोई समस्या उत्पन्न होती है तो अखिल भारतीय यादव महासभा हमेशा सहयोग करेगी। इस मौके पर भारत सिंह यादव, भीम यादव मोखरी, मलखान सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, नारायण सिंह, अशोक यादव, चंद्र प्रकाश उर्फ थोपन यादव हरनाथ सिंह, जितेंद्र सिंह, राजा सिंह, महेंद्र सिंह, राजकुमार यादव, कुंवर सिंह यादव, दयाशंकर यादव, दीपेंद्र यादव, अंकुर यादव, सत्यम यादव, दिनेश यादव , जितेंद्र सिंह यादव उर्फ कल्लू, आदि सहित यादव समाज के लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया