जालौन :- जे.ई की शिकायत पर किसान का शांति भंग मे चालान
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन।बिजली पावर हाउस पर आकर जे.ई से लड़ाई झगड़ा करने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ कर शांतिभंग में चालान किया। लाइट काट देने से नाराज किसान अतुल कुमार धनोरा कला निवासी तथा मनोज ने बिजली पावर हाउस पर आकर वहां मौजूद जे.ई से बिजली काटे जाने के बारे में पूछताछ की इस बात से नाराज जेई सुमित कुमार ने उन्हें भाग जाने को कहा किसान तथा जेई की इस बात को लेकर तू-तू मै-मै शुरू हो गई। जेई ने कोतवाली में आकर किसान अतुल के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जे.ई की तहरीर पर दोनों किसानों को पकड़कर शांति भंग में चालान किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें