मौसम के उतार चढाव से बीमारियो ने पसारे पैर
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन।मौसम के उतार-चढ़ाव से बीमारियों ने पैर पसारे टाइफाइड वायरल फीवर मलेरिया जुखाम खांसी डेंगू आदि बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़ी। नगर के सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में मरीज तथा उनके तीमारदारो की संख्याये बढी। मौसम में कभी बारिश कभी ओले कभी ठंडी ठंडी हवाएं के अलावा तेज धूप से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव होने से बीमारिया पैर पसार रही हैं। मच्छरों के प्रकोप से मलेरिया डेंगू आदि बुखार भी हो रहे हैं वहीं वायरल फीवर टाइफाइड के अलावा जुखाम बुखार आदि बीमारियों से लोग ग्रस्त हो रहे हैं। बीमारियों से ग्रस्त तथा उनके तीमारदार सरकारी अस्पतालों से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में अपने इलाज के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें