ग्रामीण स्टेडियम पहाड़गांव के दिन बहुरने की आस जगी
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण, भेजा प्रस्ताव
कोंच। ग्रामीण बालक बालिकाओं के खेलने हेतु वर्ष 2006 में पहाड़गांव में बनकर तैयार हुआ ग्रामीण स्टेडियम रख रखाव के अभाव में बिल्कुल अनुपयोगी साबित हो रहा है जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर उनसे दूर होते नजर आ रहे हैं। उक्त स्टेडियम की सूरत बदलने के लिए जिलाधिकारी चांदनी सिंह के निर्देश पर शनिवार को एसडीएम कृष्णकुमार सिंह ने क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अशोक शर्मा व जिला युवा समाज कल्याण अधिकारी अर्चना सिंह के साथ स्टेडियम का निरीक्षण कर हालत देखी। एसडीएम ने बताया कि जिले में खेलकूद हेतु नियत स्टेडियमों की हालत सुधारने हेतु शासन द्वारा 5 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। ग्रामीण स्टेडियम पहाड़गांव की हालत सुधार हेतु प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी को भेजा जा रहा है ताकि शासन से मंजूरी मिल सके। विदित हो कि उक्त स्टेडियम युवा कल्याण विभाग के अधीन है। स्टेडियम की बाउंड्री भी क्षतिग्रस्त है और मैदान में जगह जगह खरपतवार नजर आ रही है। खेलकूद का भी कोई सामान स्टेडियम में नहीं है, इसके अलावा प्रकाश, पेयजल, रंगाई पुताई, खिड़की दरवाजों की भी हालत ठीक नहीं है। साफ सफाई न होने से बालक बालिकाएं भी स्टेडियम जाने से डरते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें