जेठ मास में माता रानी के ज्वारों की धूम नगर भ्रमण के बाद बड़ी माता पर किए जाएंगे विसर्जित


नगर भ्रमण के दौरान राजघराने के किले के सामने हैरतअंगेज करतब मिले देखने को

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

जगम्मनपुर जालौन। माता रानी के ज्वारों का विशेष रुप से चैत्र और क्वांर माह की नवरात्रों में बड़ी ही धूमधाम देखने को मिलती है लेकिन इस समय ज्येष्ठ मास में ज्वारों को देखकर एक अजीबोगरीब लोगों के सामने दृश्य हो जाते हैं।इसी के क्रम में आज जनपद जालौन के कस्बा जगम्मनपुर में ज्वारों का नगर भ्रमण देखने को मिला जहां महिलाएं वोए हुए ज्वारों के घट अपने सर पर रख कर चल रहीं थीं वहीं कुछ युवक अपने मुंह पर गालों में सॉघ को आरपार निकालकर हैरतअंगेज करतब करते हुए नृत्य के साथ आगे चल रहे थे जो एक अजीबोगरीब दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे।बताते चलें कि नगर भ्रमण के साथ माता रानी के ज्वारों को नगर में स्थित सेंगर राजघराने की किला दरबार मैं पहुंचकर स्वागत उपरांत बड़ी माता मंदिर पर विसर्जित किए गए जिसमें नगर के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया