हल्की बारिश में ही भरभरा गए पोलिंग बूथों पर मिट्टी के बनवाए गए रैंप


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। नगर निकाय चुनाव में मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर प्रशासन लगातार बूथों का निरीक्षण कर अधीनस्थों से कमियां दूर करने के लिए निर्देश जरूर देते हैं लेकिन उन पर अमल कितना हो पाता है इसकी पोल पट्टी उस वक्त खुल कर सामने आ गई जब दो बूथों पर दिव्यांगों के लिए रैंप नहीं होने की वजह से आनन फानन में मिट्टी के ही रैंप बनवा दिए गए जो रविवार को हुई हल्की सी बारिश में ही भरभरा कर ढह गए। बता दें कि नगर पालिका परिषद कोंच के दो मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए रैंप नहीं थे जबकि रैंप होना जरूरी सुविधाओं में शुमार है। चूंकि यहां प्रथम चरण में 4 मई को मतदान होना है और इन बचे दिनों में सीमेंटेड रैंप बनवाए जा सकते थे लेकिन नगर के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मी कन्या एवं आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय के पोलिंग बूथों पर आनन फानन मिट्टी के रैंप बनाकर तैयार कर दिए गए। रविवार को हुई बारिश में मिट्टी से बने इन रैंपों की दुर्दशा देखने लायक हो गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया