माधौगढ: नगर विकास के लिए सपा बेहतर विकल्प



माधौगढ़ जालौन- शुक्रवार को सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने प्रत्याशी राजू सेंगर के लिए समर्थन माँगा उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विकास को लेकर काफी तत्परता दिखाई है इसके पूर्व में नगर उमरी में निवर्तमान चेयरमेन ने कई विकास कार्य कराये है जबकि इस बार भी यदि सपा को जनता मौका देती है तो नगर में रुके कार्यों को पूरा कराया जायेगा तो वहीं युवा जिला पंचायत सदस्य रामेन्द्र त्रिपाठी ने कहा सपा युवाओं की पार्टी है यह हमेशा युवाओं के हित में कार्य करती है नगर के विकास में सपा बेहतर विकल्प है उमरी में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वछता, साफ -सफई समय पर होना आवश्यक है जबकि उमरी में स्वास्थ्य केंद्र ना होने से परेशानी है जिससे लोगों को उपचार के लिए माधौगढ़, रामपुरा व अन्य जगहों पर जाना पढ़ता है प्रत्याशी की विजय के बाद स्वास्थ्य केंद्र बनबाने का कार्य किया जायेगा ताकि मरीजों को यहीं उपचार मिल सके प्रत्याशी राजू सेंगर ने कहा नगर में विकास कार्यों को पहली प्राथमिता दी जाएगी उन्होंने लोगों से सपा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान की अपील की इस अवसर पर सपाई    विधानसभा प्रभारी राघवेंद्र सिंह भदौरिया,उम्मेद सिंह यादव सुखराम पाल , परमात्मा शरण फौजी ,हरिनारायण तिवारी वासुदेव पप्पू कुशवाहा विमलेश दोहरे पवन तिवारी 

सुखराम पाल वासुदेव शुक्ला उम्मेद यादव हरिनारायण तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा पवन तिवारी नगर अध्यक्ष पप्पू कुशवाहा पूर्व नगर सुरेंद्र सेंगर मोनू खटीक पूर्व प्रतिनिधि चैयरमेन ऊमरी अध्यक्ष राजू वाथम धर्मेंद्र विश्वकर्मा  तेज सिंह पाल सुदीप राठौर पुनू रामकुमार याज्ञिक चंचल दुबे दर्जनों सपाई ने वोट मांगे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया