छोटी सी बात पर दो पक्षों में जमकर चले लट्ठ, चार पर रिपोर्ट
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। ग्राम खकल में शुक्रवार शाम भंडारे के दौरान दो पक्षों में जमकर लट्ठ चले जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले को लेकर एक पक्ष के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी कार्रवाई किए जाने को लेकर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। उक्त मारपीट का वीडियो भी सोशल साइट्स पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खकल में शुक्रवार की शाम करीब छह बजे एक जगह भंडारा चल रहा था। भंडारे में किसी बात को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज होने लगी। देखते ही देखते लाठी डंडों से लोग एक दूसरे पर पिल पड़े। मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण कराते हुए एक पक्ष के वृषभान सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह द्वारा दी गई तहरीर पर शिवशंकर, राम अनुग्रह, नरेश व अंकुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरे पक्ष के शिवशंकर सिंह पुत्र जगमोहन ने भी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बृषभान सिंह व उनके परिजनों पर लाठी डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें