पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक, दुर्घटना में युवक की मौत


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। सड़क पर जा रही एक बाइक अनियंत्रित होकर खंदक में लगे पेड़ से जा टकराई जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम परासनी निवासी 25 वर्षीय पवन वर्मा पुत्र हरनाथ शनिवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में कहीं जा रहा था। उसकी बाइक कोंच के पंचानन चौराहे से आगे सिकरी मोड़ पर पहुंची तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खंदक में जाकर वहां लगे एक पेड़ से जा टकराई। पेड़ से सिर टकराने से पवन का सिर फट गया। राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही खेड़ा चौकी प्रभारी खेमचंद्र मौके पर पहुंचे और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया