एरिया डोमिनेशन को लेकर सुरक्षा बलों ने कोंच में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का अहसास कराया
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। आसन्न निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को उस समय कस्बा सीआईएसएफ पीएसी व पुलिस बल के जवानों के बूटों की थाप से थर्रा उठीं जब इन बलों ने एरिया डोमिनेशन के तहत संयुक्त रूप से गलियों और बाजारों में फ्लैग मार्च कर आम जनता को सुरक्षा का अहसास कराया और अराजक तत्वों की हवा शंट की। मार्च का नेतृत्व एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह तथा सीओ कोंच शैलेंद्र कुमार वाजपेयी कर रहे थे।
निकाय चुनाव में अगले महीने की 4 तारीख को पहले चरण में जालौन जिले में मतदान होना है। चुनाव से पहले इलाके की भौगोलिक स्थिति से बाबस्ता होने तथा लोगों में सुरक्षा का भाव भरने के लिए शुक्रवार को सीआईएसएफ व पीएसी बलों की टुकड़ी के साथ साथ स्थानीय पुलिस के जवानों ने एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह व सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी के नेतृत्व में कस्बे में फ्लैग मार्च किया। बल ने ज्यादातर उन इलाकों की तरफ फोकस रखा जो मिश्रित आबादी वाले हैं। बजरिया के आजाद नगर, मालवीय नगर, भगतसिंह नगर, आराजी लेन, मुख्य राजमार्ग, चंदकुआं, सागर चौकी, रेलवे क्रासिंग आदि इलाकों में होता हुआ मार्च मारकंडेयश्वर तिराहे पर पहुंचा जहां उसका समापन हो गया। एसडीएम ने कहा कि सीआईएसएफ और पीएसी बल द्वारा फ्लैग मार्च किए जाने के पीछे जहां आम जनता को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करना है वहीं बल यह भी जानने की कोशिश कर रहा है कि इलाके की भौगोलिक स्थिति क्या है, कौन कौन से इलाके संवेदनशील हो सकते हैं, अपराधों के लिहाज से कौन इलाके ज्यादा संवेदनशील हैं और किसी भी बिषम स्थिति से निपटने में बल को किस तरह से फोर्स डिप्ल्वाय करना होगा। इस दौरान कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक, अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, एसएसआई लालबहादुर यादव, एसआई सर्वेश कुमार सिंह, संजय सिंह पाल, खेमचंद्र आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें