मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत आवेदन आमन्त्रित



उरई दिनांक 29 अप्रैल 2023। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र प्रभात कुमार ने बताया कि जनपद जालौन के 18-40 वर्ष तक की आयु के हाईस्कूल पास व्यक्तियों को जो स्वरोजगार हेतु उद्योग / सेवा क्षेत्र की इकाई स्थापित करने के इच्छुक है, वह मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना

के अन्तर्गत योजना की वेवसाईट ूू.कपनचउेउम.नचेकब.हवअ.पद पर योजना का चयन करतें हुये स्वंय को पंजीकृत कर आनलाईन आवेदन कर सकतें है। आवेदक को आवेदन करते समय आयु प्रमाण पत्र, फोटो, हस्ताक्षर शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्रः हाईस्कूल या समकक्ष, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट व नोटरी द्वारा प्रमाणित घोषणा पत्र की प्रति अपलोड करनी होगी। योजनान्तर्गत उद्योग ( उत्पादन ) मद में रू0 25.00 लाख तक व सेवा क्षेत्र में रू0 10.00 लाख तक का ऋण दिये जाने का प्राविधान है, अभ्यर्थियों को नियमानुसार 5 से 10 प्रतिशत तक स्वय का अंशदान लगाना होगा तथा परियोजना पर नियमानुसार 25 प्रतिशत अनुदान भी दिया जायेगा । विस्तृत विवरण हेतु किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, जालौन स्थान उरई में सम्पर्क किया जा सकता है अथवा कार्यालय के दूरभाष संख्या 05162298514 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया