निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु मासिक बैठक का आयोजन
ईटों से सियाराम शिवहरे की रिपोर्ट
ललितपुर - ललितपुर जिला के विकास खंड जखौरा के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयो मे अध्ययनरत छात्र छात्राओं को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने हेतु ब्लाक संसाधन केन्द्र जखौरा मे मासिक बैठक का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद के नेतृत्व में किया गया! बैठक मे सभी अध्यापको को 19 पैरामीटर् चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया! अध्यापको से कार्ययोजना तैयार कराई गई! निपुण टीम जखौरा का दिसम्बर 2023 तक निपुण ब्लाक जखौरा बनाने का लक्ष्य है इस लक्ष्य के तहत प्रत्येक स्कूल को अपने बच्चो को निपुण बनाना है! शिक्षण संदर्शिका के अनुसार कार्य करने का सख्त निर्देश दिया गया! इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद एसआरजी शकुन्तला कुशवाह, दीपा सिन्धी एआरपी प्रफुल्ल जैन ललिता खैर सुरेंद्र कुमार शैलेन्द्र कुमार राजेश कुमार व शिक्षक संकुल सहित प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक मौजूद रहे!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें