नगर निकाय मतदान तिथि 4 अप्रैल 2023 को सार्वजनिक अवकाश घोषित
उरई दिनांक 29 अप्रैल 2023। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चाँदनी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन अनुभाग लखनऊ के फाइल के अन्तर्गत प्रदेश के नगर निगमों के महापौरो एवं पार्षदों तथा नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं सदस्यों के सामान्य निर्वाचन 2023 विषयक राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की अधिसूचना संख्या द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 के निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी की गयी है। तदक्रम में प्रथम चरण का मतदान दिनांक 04.05.2023 दिन बृहस्पतिवार को जनपद जालौन में होना प्रस्तावित है। अतएव नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु निगोशिएबल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट 1881 (एक्ट संख्या 26, 1881) की धारा 25 द्वारा प्राप्त उन अधिकारों को काम में लाकर जिन्हे भारत सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार काम में ला सकती है, के अनुक्रम में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के प्रयोजनार्थ उक्त प्रस्तर-1 की तालिका के स्तम्भ-3 में अंकित मतदान दिवस दिनांक 04.05.2023 को उसके सम्मुख स्तम्भ-4 में अंकित जनपद में राज्यपाल महोदया द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। तदनुपालन में मतदान दिवस दिनांक 04.05.2023 को जनपद जालौन में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें