मुहल्ला चौधरयाना जोशियाना वार्ड नं 11के समाजवादी पार्टी के सभासद पद के प्रत्याशी विनय श्रीवास्तव के कार्यालय का उद्धाटन
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन।मोहल्ला चौधरयाना जोशियाना वार्ड नंबर 11 के समाजवादी पार्टी के सभासद पद के प्रत्याशी विनय श्रीवास्तव के कार्यालय का उद्घाटन मोहल्ले वासियों ने फीता काटकर किया। इस दौरान मुहल्ले के मतदाताओं की उमडी भीड़। समाजवादी पार्टी के सभासद पद के प्रत्याशी विनय श्रीवास्तव के कार्यालय का वार्ड नंबर 11 मोहल्ला जोशियाना,चौधरयाना के चुनाव कार्यालय का शुक्रवार को विधिवत मोहल्ले के ही सतीश पाठक गोपाल महांत, सुरेश चौधरी, लक्ष्मी राजपूत,चंद्रशेखर सोनी, सुधीर श्रीवास्तव, पीयूष तिवारी, फरीद रंगरेज, उदय त्रिवेदी,अरविंद पिपरिया महेश दोदेरिया,राधेश्याम मास्टर आदि ने फीता काटकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया तथा इस दौरान पूरे वार्ड से मतदाताओं की उमड़ी भीड़ से सिद्ध होता है कि वह पूर्व में सभासद रहे विनय श्रीवास्तव के विकास कार्यों से संतुष्ट नजर आये इस दौरान सभासद विनय श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले 5 साल में वार्ड के विकास कार्यों में बिजली सफाई नाली सीसी आदि के अलावा जो भी मतदाताओं की मूलभूत आवश्यकता थी उसे हर संभव पूरा करने का प्रयास किया गया।जो भी विकास कार्य अधूरे रह गए थे इस चुनाव में जीतने के बाद पूरा किया जाएगा सभी उपस्थित मतदाताओं ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें