चैत नवरात्रि पर भक्तो ने नौवे रुप की पूजा अर्चना कर भंडारे का छका प्रसाद
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन। चैत्र मास की नवरात्रि के नवमी दिन नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में माता के भक्तों ने मां सिद्धिदात्री की विधि विधान से पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी तथा जगह जगह देवी मंदिरो तथा घरो पर भंडारे आयोजित किये गये। नवरात्रि के अंतिम दिन महिलाओं पुरुषों बच्चों ने अपने अपने घरों में सिद्धिदात्री की हल्दी रोली चंदन मिष्ठान रोटी के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की वही माता भक्तों ने मंदिर जाकर पूजा कर की माता की जय कार वही लोगों ने ज्वारे अपनी मन्नत के अनुसार ट्रैक्टर द्वारा जालौन वाली माता, रतनगढ़, मां शारदा माता बैरागढ़, कामाख्या माता समेत माता मंदिर पर जवारे चढ़ाएं तथा मन्नत मांगी वही भक्तों ने ढोलक पेटी के साथ अचरी गायन किया चारों ओर हो रही माता की जय जय कार। नगर के लखिया मंदिर चुर्खी रोड तथा लाल जी महांत मंदिर नाना सहाब मंदिर के अलावा मुहल्ला रावतान मे अंगद सिंह के आवास पर आयोजित देवी जागरण के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें